thumbnail

Affiliate Marketing Kya Hai-पैसे कमाने के Easy Tips

हेलो इस पोस्ट में आप जानेंगे Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.

Affiliate Marketing Kya Hai

Affiliate Marketing एक ऐसा plateform है जहाँ से आप लाखों रूपये कमा सकते हैं. दोस्तों Affiliaate Marketing” के लिए आप किसी भी Market से join हो सकते हैं जैसे-Amazon, Flipkart, Snapdeal etc. इसमें join होने के बाद इनके हर एक product के affiliate लिंक ले सकते हैं. जब आप उस लिंक को शेयर करते हैं और उस लिंक से कोई कुछ खरीदता है तो उसमें आपको commisson मिलता है. दोस्तों join होने में आपका एक भी रुपया नहीं लगता है और न ही लिंक लेने के लिए पैसा लगता है.

Affiliate Marketing Kya Hai


Affiliate Marketing Program Join Kaise Kare

सबसे पहले आपके पास एक gmail account होना चाहिए जिससे आप sign up करेंगें. इसके बाद आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट रहना जरुरी है. अब आप सोंच रहें होंगें कि मेरे पास ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तो मैं कैसे sign up करूँगा. दोस्तों अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो मैंने ब्लॉग बनाना सिखाया है बहुत ही simple है उसका लिंक इसके नीचे दिया हूँ. आप उसे पढ़ के अपना ब्लॉग बना सकते हैं. और जब आपका ब्लॉग बन जाये तो आप Affiliate Marketing में बहुत ही आसानी से sign up कर सकते हैं.

Affiliate Marketing Kya Hai-2

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों सबसे पहले आप एक ब्लॉग बनाइये और Affiliate Marketing में sign up कीजिये. Sign up करने के बाद आप social media में जुड़ जाइये जैसे-Facebook,Twitter और Instagram etc. दोस्तों इनमें से आपका account किसी न किसी पर जरुर होगा. अगर आपका अकाउंट जिस पर नहीं है तो आप उस पर सबसे पहले Account बना लीजिये.

दोस्तों जब आप social media पर जुड़ जाएँ तो आपको fan, follower और friends की जरुर होती है क्योंकि जितने आपके friends follower होंगें उतने ज्यादा आपको फायदा मिलेगा. मान लो आपने पांच हजार friends बना लिया है और उनके साथ Affiliate लिंक शेयर कर दिया. इसके बाद अगर उसमे से एक हजार लोगों ने आपके product को खरीद लिया और एक product से 20 रुपया मिला तो अब सोंच लो कि कितना कमा सकते हैं. और दोस्तों जो आप अपने ब्लॉग पे affiliate लिंक use करते हैं उसका भी पैसा जुड़ता है. इस तरह से आप पैसा कमा सकते हैं.

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Milta Hai

जब आप Affiliate Marketing में Account बनाते हैं तो वहां आपसे बैंक Details माँगा जाता है जिससे आपका पैसा आपके बैंक Account में भेजा जाता है. बैंक Details भरते समय आपके पास Pan Card रहना चाहिए जिससे आपका Service Tax कम Charge किया जाता है. दोस्तों जब आप 1000 कमा लेते हैं तो आपके Account में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. और जो बड़ी-बड़ी कंपनी है वो किसी का पैसा खाकर नहीं बैठती है. इसके अलावा दोस्तों इसमें एक बात और ध्यान रखने की जरूरत होती है कि अगर आप सोंच रहें कि आज ही आपने join किया और आज ही पैसा मिलना शुरू हो जाये तो ऐसा नहीं होता है आपको इसमें समय देना पड़ता है.

Affiliate Marketing Kaise Start Kare

Affiliate Marketing में sign up करने के लिए सबसे अच्छा plateform Amazon है. दोस्तों इसका सर्विस बहुत बढ़िया है. इसके अलावा जब आप इसका लिंक शेयर करते हैं तो आपके लिंक से जब कोई product खरीदता है तो आपको उसका commisson मिलता है और इसके साथ अगर उसने आपके लिंक से कुछ नहीं ख़रीदा और आप ही लिंक से गया है तो चाहे जब वो कुछ भी ख़रीदेगा तो भी आपको commisson मिलता है.

मतलब अगर उसने उस समय कुछ नहीं ख़रीदा और 24 घंटे के अन्दर कुछ भी खरीदता है तो भी आपको commisson मिलता है. और दोस्तों ऐसा सभी Affiliate Marketing Program में नहीं होता है. आप चाहें तो और भी मार्किट से Affiliate Program join कर सकते हैं.

Important Point

दोस्तों Affiliate Marketing join करने से पहले आप एक ब्लॉग बना लीजिये. इसके अलावा आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ब्लॉग हम जैसे इन्सान ही बनाते है कोई बड़ी बात नहीं है. बस आपको अपना दिमाग लगाना है आप कितना दिमाग लगाते हैं ये आप पर Depend करता है. दोस्तों जब मैं पहली बार ब्लॉग बनाया था तो मुझे कुछ Knowledge नहीं था मैंने internet पर Affiliate Marketing के बारे में पढ़ा और इसके बाद ब्लॉग के बारे में पढ़ा और एक ब्लॉग बनाया था.

तो दोस्तों आपने जाना Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी. आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

Thanks for Reading.

Related Posts :

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments