thumbnail

Amazon Se Paise Kaise Kamaye Top 5 Easy Tips

हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Amazon Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. इसमें मैं आपको पांच ऐसे तरीके बताऊंगा जहाँ से आप 100% पैसा कमा पायेंगें, तो दोस्तों अगर आप Amazon से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें

Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2024

Amazon से पैसा कमाने के लिए आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए या फिर इसके अलावा आपके पास एक सोशल मीडिया पेज होना चाहिए जैसे- Youtube चैनल, Facebook Acount, Instagram Account या फिर कोई Other Social Media प्लेटफार्म होना चाहिए.

Amazon se Paise Kaise Kamaye

Amazon Kya Hai

Amazon World में बहुत बड़ी Website मानी जाती है जो प्रतिदिन Billion Dollar कमाती है. Amazon के Service World के सभी जगह उपलब्ध है आप कहीं से भी कुछ भी आर्डर कर सकते है ये आपका सामान आपके घर तक Deliver कर देता है.

इसके अलावा Amazon के पास बहुत से सर्विस है जिन्हें आप ज्वाइन करके पैसा भी कमा सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग सामान मगाने के लिए Amazon का use करते हैं. लेकिन बहुत लोग हैं जिन्हें नहीं पता है कि Amazon Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. अगर आप उनमे से हैं तो आपको यह पोस्ट पूरा जरुर पढना चाहिए.

हो सकता है एक दिन आप भी Amazon से लाखों कमाने लग जाएँ. अगर आप इसके बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो आप ये सोच रहेंगें कि Amazon तो shoping करने के लिए वेबसाइट है. फिर इससे हम कैसे लाखों कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों आज हम इसी के बारे में बात करेंगें वैसे तो Amazon से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम इसमें आपको सिर्फ पांच तरीके बतायेंगें.

Amazon se Paise Kaise Kamaye-2

Amazon se Paise Kaise Kamaye Top 5 Tips

1.Amazon Affiliate se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों Amazon से पैसे कमाने के लिए यह एक बढ़िया तरीका है इससे आप लाखों कमा सकते हैं और बहुत से लोग इससे भी ज्यादा कमा रहें है. इसको ज्वाइन करने के लिए आपके पास Blog, Website, Youtube Channel या Social Media Page होना जरुरी है जैसे Facebook, Twitter, Instagram etc.

जब आप इसे ज्वाइन करके, इसके प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हैं और उस लिंक से कोई कुछ खरीदता है तो आपको कमीशन के माध्यम से कमाई होती है. यह कमीशन आपको 12% तक मिल जाता है, Amazon एफिलिएट मार्केटिंग के वेबसाइट पर जाने के लिए आप Google में Amazon Affiliate Program टाइप करें. जिससे आपके सामने इसका वेबसाइट आ जायेगा और आप इसमें sign up कर सकते हैं.

2.Amazon Kindle se Paise Kaise Kamaye

Amazon KDP यह एक Amazon का ही सर्विस है जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं यह एक ऐसा प्लेटफार्म है अगर आप आज से इस पर काम करना शुरू करते हैं तो आप 2-3 दिन के बाद से इसमें पैसा कमाने लग जायेंगें.

Amazon KDP का full form Amazon Kindle Direct Publishing है इससे पैसे कमाने के लिए आपको Book Upload करना पड़ता है, मतलब जब आपका Book Upload हो जाता है तो आपका Book बिकने लगता है इससे आपकी कमाई होती है.

इसके अलावा आप ये सोंच रहें होंगें कि जो Book हमें Upload करना है वो हमें कहाँ से मिलेगा ना हमारे पास Book है और ना हम Writter है. दोस्तों ध्यान दीजिये, इसमें आपको किसी भी प्रकार का Book ना तो लिखना है और ना ही अपने पास रखना हैइसमें बुक अपलोड करने के लिए आपके पास Public Domain Book बुक होना जरुरी है, Public Domain Book का मतलब जो बुक लेखक लिखकर मर चुके है उनका बुक पब्लिक के लिए फ्री हो जाता है.

लेकिन इसमें मैं आपको ये नहीं कहूँगा कि आप लाखों कमा सकते हैं लेकिन फिर भी आप चाहें तो 10 से 20 हजार हर महीने का बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं. Book को डाउनलोड करने के लिए आप google में सर्च कर सकते हैं. यहाँ आपको बहुत से वेबसाइट मिल जायेगें.

3.Amazon Influencer Kaise Bane

Amazon infulancer एक ऐसा Program है जिससे आप अपने Social Media Page के लिए फ्री में Store बना सकते है. मतलब जिस तरह से आप Affiliate Marketing से पैसा कमाते हैं उसी तरह इसमें भी पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसमें ज्वाइन होने के लिए आपके पास सोशल मीडिया पेज होना जरुरी है इसके अलावा आपके पेज पर कम से कम 2K  Like या Follower होना चाहिए.अगर आपके इतना नहीं है तो आप Amazon Influencer ज्वाइन नहीं कर सकते हैं.

जब आप अपना store खोल लेते हैं तो आप किसी भी प्रोडक्ट को एक click में अपने store पर जोड़ सकते हैं. इस प्रकार आप Amazon Infulancer से पैसा कमा सकते हैं.

4.Amazon Seller Kaise Bane

दोस्तों ये Service बिजनेसमैन के लिए है जो अपना Product amazon पर seller बनकर Sell करना चाहते हैं, जैसे कि अगर आपके पास कपड़े की Factory है और आप कपड़े को Amazon के माध्यम से बेचना चाहते है तो इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके sell कर सकते हैं.

अगर आपकी sell मार्किट में कम हो रही है और आप कम से कम sell कर पा रहें हैं तो आपको तुरंत Amazon पर ज्वाइन हो कर Amazon Seller बनकर ज्यादा पैसा कमाना चाहिए.

इसके अलावा वेबसाइट पर आप कोई भी प्रोडक्ट sell कर सकते है इस वेबसाइट पर प्रोडक्ट को sell करने के लिए सबसे पहले आपको इनका seller प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है.

अगर आपकी कंपनी या दुकान छोटी है तो आपको किसी भी प्रकार की GST नंबर की जरूरत नहीं है, अगर आपकी कंपनी बड़ी है और लाखों में sell करना चाहते हैं तो आपके पास GST नंबर होना जरुरी है.

अगर आपके पास कोई कंपनी और Factory नहीं है तो भी आप इससे पैसा कमा सकते हैं बहुत से लोग ऐसे है जो बिना दुकान और कंपनी के पैसा कमा रहे हैं. मतलब ये है कि आप Market से सस्ते और अच्छे Product खरीद कर, उसको अच्छे से पैकिंग करके Amazon पर अच्छे खासे दाम में बेच सकते हैं.

Seller Program को ज्वाइन करने के लिए आपको amazon वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको सबसे नीचे आना है वहां आपको seller का option मिल जाता है.

5. Amazon Delivery Boy Kaise Bane

दोस्तों अगर आप जॉब करने में रूचि रखते हो तो आपके लिए Amazon डिलीवरी बॉय का जॉब एक बढ़िया तरीका हो सकता है, Amazon Delivery का जॉब आप कहीं से भी कर सकते हैं, इसमें आपको कस्टमर के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुँचाना होता है.

मतलब कस्टमर ने जो आर्डर किया होता है उसे आपके नजदीकी एरिया में भेज दिया जाता है, जहाँ पर Amazon का ऑफिस होता है, वहां से उठाकर आपको कस्टमर तक पहुँचाना रहता है जिसके आपको पैसे मिलते हैं, इसके अलावा इसमें आपको पैसे दो तरीके से मिलते हैं.

पहला इसमें, आप पर पैकेट के हिसाब से डिलीवर करते हैं और दूसरा आप salary के हिसाब से काम कर सकते हैं अगर आप पर पैकेट हिसाब से करते हैं तो आपको एक पैकेट का 14 से 16 रुपया मिलता है, इससे ज्यादा भी मिलता सकता है लेकिन वो इस पर depend करता है कि आप शहर में या गाँव में कर रहें हैं.

इसके अलावा अगर आप salary पर करते हैं तो आपको 12 से 14 हजार मिल सकता है या इससे ज्यादा भी हो सकता है वो आप कहाँ कर रहें हैं उस पर depend है.

इसमें ज्वाइन होने के लिए आपको अपने नजदीकी एरिया में पता करना होगा कि Amazon का ऑफिस कहाँ है फिर वहां जा कर आप ज्वाइन कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें आपकी मर्जी है कि आप पर पैकेट के हिसाब से करेंगें या salary पर करेंगें.

Important Point

तो दोस्तों ये था Amazon Se Paise Kaise Kamaye, उम्मीद है कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. आप चाहे अपने दोस्तों को इन तरीको को बताने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के शेयर कर सकते हैं.

Thanks for reading.

Related Posts :

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments