thumbnail

Hosting Kaise Kharide Part-3.2 Best Tips

 हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Hosting Kaise Kharide जाते हैं. इसके अलावा मैं आपको बहुत कम पैसे में Bluehost और Hostinger से अच्छा होस्टिंग के बारे में बताऊंगा. इसके बाद दोस्तों अगर आप मेरे लिंक से होस्टिंग खरीदेंगें तो मैं आपको ज्यादा से ज्यादा Discount दिलाऊंगा और आपके ब्लॉग वेबसाइट का डिजाईन करवाने में भी मदद करूँगा.

तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि वो कौन सा होस्टिंग है और उस पर अकाउंट कैसे बनायें जाते हैं.Hosting Kaise Kharide


Hosting Kaise Kharide उसके Features और फायदे

दोस्तों इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने से पहले हम इसके Features और फायदे के बारे में जानेंगें. जिससे हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक अच्छा होस्टिंग चुन सके. अगर आप होस्टिंग लेना चाहते हैं तो पहले इसके बारे में डिटेल्स में पढ़ लीजिये.

दोस्तों हमें नए ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए हमें एक अच्छा होस्टिंग की जरूरत होती है. लेकिन इसमें एक बात का ध्यान देना चाहिए जब हमारी ब्लॉग वेबसाइट नयी रहती है तो उसे ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. इसलिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है और जब आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता है तो आपको ज्यादा बड़ी होस्टिग या महेंगी होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं है.

हाँ जब आपकी वेबसाइट बड़ी हो जाये यानि, ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तब आप बड़ी और महेंगी होस्टिंग खरीद सकते हैं. इसलिए हमें शुरूआत में छोटी होस्टिंग यानि कि शेयर होस्टिंग खरीदना चाहिए. वेब होस्टिंग के बारे में ज्यादा जानने के लिए Web Hosting क्या है आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं.

अब शेयर होस्टिंग बहुत से कंपनी प्रोवाइड करती हैं, लेकिन इसके साथ आपको कई Features भी मिलते हैं. Share Hosting में सभी Features आपको मिले ऐसे बहुत कम कंपनी है. इसके साथ-साथ बहुत महँगा भी है. लेकिन आज जो मैं कंपनी आपको बताने जा रहा हूँ वह सबसे सस्ती और अच्छी होस्टिंग के साथ-साथ बहुत से Features भी देती है.

Features

दोस्तों हम इसमें Thepowerhost कंपनी के बारे में बात करेंगें. दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ  मैं अपने ब्लॉग के लिए यही होस्टिंग यूज़ करता हूँ आप चाहे तो मेरे वेबसाइट का Nameserver चेक कर सकते हैं. इस होस्टिंग को यूज़ करने के बहुत से फायदे हैं और आपको कई Features मिलते हैं. दोस्तों मैं इस होस्टिंग को सालों से यूज़ कर रहा हूँ इसलिए मुझे इस होस्टिंग के बारे में अच्छा अनुभव है.

सबसे पहली बात तो जब आप इसके होस्टिंग को खरीदने जाएँ तो आपको इसके Share Hosting का Premium लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको सभी Features मिल जाते हैं.

अगर आप इसका प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आप इसमें अनलिमिटेड वेबसाइट बना सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इसका प्लान एक साल के लिए लेते हैं तो आपको साथ में Domain Name फ्री में मिल जाता है.

इसके अलावा इसमें आपको Unlimited Nvme storage और Unlimited Bandwith मिल जाता है. यानि कि आप इसमें चाहे जितना डाटा रख सकते हैं इसके अलावा अनलिमिटेड बन्द्विथ यूज़ कर सकते हैं. Bandwith का मतलब जब आपके वेबसाइट पर यूजर आते हैं तो आपका Bandwith, इन्टरनेट डाटा की तरह खर्चा होता है.

कुल मिलाकर अगर आप Business प्लान लेते हैं तो यह होस्टिंग आपके वेबसाइट पर कम से कम एक लाख तक Visitors को संभाल सकता है. अगर आपका ट्रैफिक इससे ज्यादा है तो आपको इसके Cloud Hosting प्लान को लेना चाहिए.

इसमें आपको Unlimited Email Account, Unlimited NVME Storage और Free Business Email का सुविधा मिल जाता है.

इसके बाद दोस्तों आपको इसमें Free ssl और Ddos Protection का सुविधा दिया जाता है. यानि कि इसका काम आपके वेबसाइट को फ़ास्ट बनाना है और High Seccurity देना है. इसके अलावा दोस्तों इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आपको SSD Storage और Lightspeed सर्वर दिया जाता है जिससे आपका वेबसाइट और फ़ास्ट लोड होता है.

Customers Support Service

Support के मामले में सबसे पहली बात आप इनसे कॉल करके, लाइव चैट करके और Whatsapp करके बात कर सकते हैं. दोस्तों यह वेबसाइट India का है इसलिए आपको India का सर्वर, यानि कि होस्टिंग मिलता है. इसके अलावा दोस्तों आपका किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम है तो आप इनसे Hindi में बात सकते हैं.

Hosting Price

अगर आप इनका Share Hosting का Premium Plan लते हैं तो आपको 179 रुपया हर महीने के हिसाब से मिलता है. इसके अलावा दोस्तों इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें हमेशा Discount चलता रहता है.

जिससे कि आपको यही होस्टिंग 1 साल के लिए लगभग 21-22 सौ रूपये तक पड़ता है. इसके अलावा दोस्तों ऐसे प्लान वाली होस्टिंग कहीं और से खरीदेंगें तो आपको यही होस्टिंग 3 से 4 हजार रूपये तक पड़ सकती है और हो सकता है कि आपको इतना Features भी न मिले. इसलिए आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए यही से होस्टिंग खरीदना चाहिए.

Thepowerhost me Sign up Kaise Kare

Thepowerhost में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट पर जाना होगा. आप डायरेक्ट इसके लिंक के माध्यम से इसके वेबसाइट पर जा सकते है. इसके वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए Thepowerhost पर क्लिक कीजिये.

आप इसके वेबसाइट पर आ जायेंगें. दोस्तों ध्यान दीजियेगा इसके नाम में स्पेलिंग मिस्टेक नहीं होना चाहिए नहीं तो यह वेबसाइट नहीं खुलेगा. इसके वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले आप ऊपर कोने में देखेंगें तो Sign up लिखा रहेगा इस पर आपको क्लिक करना है.

जैसे ही आप Sign up पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म खुलता है. इस फॉर्म को ध्यान से भरना है और सबमिट पर क्लिक करना है जिससे आपका अकाउंट बन जायेगा. इस फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको Email Address के option में अपना एक Email भरना है. इसके बाद Password के option में एक पासवर्ड भरना है.

जिससे आप अपने Email id और पासवर्ड से इस अकाउंट को लॉग इन कर पायेंगें. इसके बाद Repeat Password के option में अपना वही पासवर्ड एक बार फिर से भरना है. इसके बाद दोस्तों GSTIN के option को छोड़ देना है. इसके बाद Place of Supply के option को भी छोड़ देना है इसमें आपको कुछ नहीं करना है.

इसके बाद First Name और Last Name में अपना नाम लिखना है. इसके बाद Orgnization के option में अपना नाम या अपने वेबसाइट का नाम लिख दीजिये. इसके बाद Addresss के option में अपना पूरा पता लिख दीजिये. इसके बाद Address 2 में कुछ नहीं लिखना है आप चाहे तो लिख सकते हैं.

इसके बाद City के option में अपने शहर का नाम या फिर अपने जिले का नाम लिख दीजिये. इसके बाद State के option में अपने राज्य का नाम लिखना है जैसे- अगर आप UP से हैं तो up लिखना है और अगर आप बिहार से हैं तो Bihar लिख दीजिये.

इसके बाद Postal Code के option में आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना है. इसके बाद Country के option में आपको India सेलेक्ट करना है. इसके बाद Phone के option में अपना मोबाइल नम्बर भरना है और Last में आपको Submit के option पर क्लिक करना है. दोस्तों अब आपका अकाउंट बन जायेगा. आप चाहे जब अपने अकाउंट को लॉग इन करके देख सकते हैं

Thepowerhost se Hosting Kaise Kharide

Hosting खरीदने के लिए सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद ऊपर Main Menu में देखेंगें तो वहां आपको Web Hosting या शेयर होस्टिंग का option मिल जायेगा. इस पर आपको क्लिक करना है.

इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको share hosting के सभी प्लान दिखाई देगा. लेकिन इसमें सबसे अच्छा प्रीमियम Plan है. इसे आपको सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको अपना डोमेन नाम भरना है.

दोस्तों इस पर क्लिक करके आप अपने लिए एक Domain Name चुन सकते हैं क्योंकि इसमें आपको होस्टिंग के साथ डोमेन नाम फ्री में मिलता है. इसमें जो भी नाम डालेंगें वो आपको नीचे दिखाई देगा. इसके अलावा जो भी नाम आपको पसंद है उसे सेलेक्ट कर लीजिये.

दोस्तों एक बात का ध्यान रहे इसका Price और ऑफर कम ज्यादा होता रहता है इसलिए आपको घबराना नहीं है. इसके बाद continue पर क्लिक करने के बाद जो option खुलेगा इसमें आपको सिर्फ अपना प्लान सेलेक्ट करना है कि आप कितने साल के लिए लेना चाहते हैं इसके बाद फिर से continue पर क्लिक करना है.

इसके बाद जो भी पेज खुलेगा उसमे भी continue पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा अगर आपने अकाउंट पहले से बना लिया है तो Already Registered के option पर क्लिक करके लॉग इन कर लेना है. अगर आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है तो आप इस फॉर्म को भर लीजिये. इस फॉर्म को भरने का तरीका हमने ऊपर में बताया हुआ है.

फॉर्म भरने के बाद checkout पर क्लिक करना है इसके बाद payment करना है जैसे ही आप payment कर देते है तो आपका डोमेन और होस्टिंग आपके Thepowerhost Account में चला जायेगा.

आप चाहे तो अपने Email id और पासवर्ड से लॉग इन करके देख सकते हैं. अब दोस्तों हम अगले पोस्ट में जानेंगें कि हमें अपने वेबसाइट के लिए कौन-कौन सा Plugin और Theme यूज़ करना चाहिए. इसके बाद Website बनाना सीखेंगें.

Conclusion

दोस्तों आप चाहें तो इसका Indian cloud hosting प्लान भी ले सकते हैं. वो भी आपको लगभग 179 रूपये का ही पड़ेगा. Cloud hosting का ख़ास यह है कि कभी डाउन नहीं होता है और फ़ास्ट लोड होता है. इसके अलावा इसमें आपको CDN भी मिल जाता है जो आपके वेबसाइट को फ़ास्ट बनता है. जिससे आपकी रैंकिंग का चांस बढ़ जाता है.

इसके अलावा जब भी आप होस्टिंग खरीदने जाएँ तो आप हमें इस नम्बर पर (+91 9889963213) कॉल या whatsapp करके बात कर सकते हैं और hosting के बारे में जानकरी ले सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप मेरे लिंक से खरीदते हैं तो मैं आपके वेबसाइट का डिजाईन करवाने में भी मदद करूँगा. जिससे आप अपने लिए एक अच्छा ब्लॉग या वेबसाइट बना पायेंगें.

तो दोस्तों आपने जाना Hosting Kaise Kharide जाते हैं और कौन सा होस्टिंग खरीदना चाहिए. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. आप चाहे तो अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for Reading.

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments