thumbnail

Keyword Research Kaise Kare-Paid Method फ्री में Part-5

हेलो दोस्तों इस पोस्ट हम जानेंगें Keyword Research Kaise Kare जाते हैं, अगर आप Keyword Research के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं और फ्री में Research करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है तो चलिए शुरू करते हैं.

Keyword Research Kaise Kare

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ कीवर्ड होना जरुरी है जैसे-मान लीजिये अगर आप Blogging se Paise Kaise Kamaye, इस कीवर्ड पर पोस्ट लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इस कीवर्ड पर रिसर्च करेंगें.

और इससे रिलेटेड 2-4 कीवर्ड और निकालेंगें, इसके अलावा इसमें आप देखेंगें कि इस कीवर्ड का सर्च कितना है और यह भी देखेंगें कि इसकी Difficulty High है या Low है.

दोस्तों एक अच्छा ब्लॉगर हमेशा पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरुर करतेहैं इससे उनके पोस्ट Google में जल्दी रैंक करता है, अगर आप उस कीवर्ड पर काम करते हैं जिस पर कम्पटीशन कम हो और search ज्यादा हो इससे आपका पोस्ट जरुर रैंक होता है.

जिससे आपको बहुत ट्रैफिक मिल सकता है, चलिए मैं आपको कीवर्ड रिसर्च करके दिखता हूँ जैसे मान लो मेरे पास एक कीवर्ड एक है जिस पर मैं पोस्ट लिखना चाहता हूँ उस कीवर्ड का नाम कुछ इस प्रकार है Keyword Research Kaise Kare.

अब इस कीवर्ड से रिलेटेड मुझे दो चार कीवर्ड और चाहिए उसके लिए मैं Google में लिखूंगा Keyword Research Kaise Kare, आप देखेंगें इससे रिलेटेड और भी कीवर्ड दिखने लगेगा.

Keyword Research Kaise Kare

Keyword Research Kaise Karte Hain

अब जो कीवर्ड उससे रिलेटेड आपको दिखाई दे रहा है उसको आपको एक Notepad में लिखकर सेव कर लेना है इसके बाद आप जब अपने पहले कीवर्ड को Google में search कर देते हैं तो आपको यहाँ बहुत सारे आर्टिकल दिखाई देने लगते हैं.

आप चाहे तो इन आर्टिकल के टाइटल से अपने पोस्ट के टाइटल के लिए आईडिया ले सकते हैं और आप अपने पोस्ट का एक अच्छा टाइटल रख सकते हैं.

इसके बाद और नीचे जायेंगें तो आपके कीवर्ड से रिलेटेड और भी कीवर्ड मिल जायेंगें जिसे आप अपने नोटपैड में सेव कर सकते हैं और ऐसे ही जब आप अपने पोस्ट के लिए 8-10 कीवर्ड निकाल लेते हैं तो आपको इन सारे कीवर्ड की Difficulty चेक करना है इसके अलावा Google से कीवर्ड कैसे निकालते हैं आप image में देख सकते हैं.

Keyword Research Kaise Kare-2


Keyword Research कैसे करे फ्री में

जब आप अपने पोस्ट के लिए 8-10 Keyword, अपने Notepad सेव कर लेते हैं तो आपको इसका Difficulty देखने के लिए Google में जाना है और search करना है Keyword Generator, इसके बाद आपके सामने Google का Tool Ahrefs Open हो जायेगा.

अब आपको इसके वेबसाइट को open कर लेना है यह टूल बिलकुल फ्री है आप चाहे तो इसका प्रीमियम प्लान भी ले सकते हैं लेकिन आपको शुरुआत में फ्री से ही काम चलाना है.

दोस्तों जितने नए ब्लॉगर हैं सभी यही टूल यूज़ करते हैं और मैं भी यही टूल यूज़ करता हूँ, दोस्तों इस वेबसाइट को कैसे search किया जाता है आप ऊपर, दुसरे वाले image में देख सकते हैं.

इसके अलावा इसमें मैं आपको सिर्फ तीन कीवर्ड रिसर्च करके दिखाऊंगा इसके अलावा आपको अपने लिए कीवर्ड खुद रिसर्च करना है तो चलिए जान लेते हैं.

1.सबसे पहले आपको Ahrefs के वेबसाइट पर आ जाना है इसके बाद आपको यहाँ अपना कीवर्ड लिखना है, दोस्तों आपको Image में ध्यान से देखकर वन by वन करना है आप बहुत ही आसानी से कर पायेंगें.

कीवर्ड लिखने के बाद आपको अपना Country सेलेक्ट करना है Country सेलेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपको यह conform करना है कि आप किस Country के लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं.

अगर आप इंडिया के लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं तो आपको Country के option पर क्लिक करके ind टाइप करना है  इसके बाद आपको India का option मिल जायेगा इस आप क्लिक कीजिये इंडिया सेलेक्ट हो जायेगा.

इसके बाद आपको Find Keywords के option पर क्लिक करना है अब सामने कैप्चा वेरीफाई करने के लिए option खुलेगा इसे आपको वेरीफाई करने के लिए वेरीफाई पर क्लिक करना है इसके बाद वेरीफाई हो कर आपका कीवर्ड दिखने लगता है.

दोस्तों कभी-कभी जब आप कैप्चा वेरीफाई करने के लिए क्लिक करते हैं तो यह आटोमेटिक वेरीफाई हो जाता है दोस्तों जो कीवर्ड आपको दिख रहा है इसमें आपको सभी कीवर्ड के difficulty को देखना है मतलब कौन सा कीवर्ड easy है और कौन सा कीवर्ड Hard है.

अब दोस्तों इसमें आपको ऐसा कीवर्ड उठाना है जिसका search volmue ज्यादा हो और Easy हो, जैसे मैंने इसमें रिसर्च किया है Keyword Research Kaise Kare, जैसा कि मैं देख रहा हूँ इसका search कम है लेकिन इस keyword का Dificulty Easy है इसलिए मैं इस कीवर्ड पर काम करूँगा.

 इसके अलावा इसके नीचे इससे रिलेटेड मुझे एक कीवर्ड और दिखाई दे रहा है जिसका search कम है और Difficulty Easy है इसलिए मैं इस कीवर्ड को भी उठा लूँगा इसी तरह से रिसर्च करके हम कई कीवर्ड निकाल सकते हैं आप Image में देख सकते हैं.

Keyword Research Kaise Kare-3


इसके बाद आप चाहे तो See Pricing पर क्लिक करके इसका प्रीमियम प्लान ले सकते हैं लेकिन हम इसका फ्री प्लान ही यूज़ करेंगें जब आपके ब्लॉग से पैसा आने लगे तो आप Paid प्लान ले सकते हैं लेकिन जो paid प्लान में मिलता है वो लगभग यहाँ आपको सब कुछ फ्री में मिल रहा है.

2.अब दोस्तों हम दूसरा कीवर्ड रिसर्च करेंगें, मेरा दूसरा कीवर्ड है Keyword Research Kaise Karte Hain, दोस्तों यह कीवर्ड मैंने Google से ही लिया है चलिए हम इसका भी Difficulty देख लेते हैं.

Difficulty देखने के लिए Ahrefs वेबसाइट पर आ कर अपने कीवर्ड को इंटर करना है इसके बाद country को सेलेक्ट करना है और find keywords पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद कैप्चा वेरीफाई करके अपना कीवर्ड देखना है अगर आपके कीवर्ड का Difficulty Easy है और search volume ज्यादा है तो आपको इस कीवर्ड पर काम करना चाहिए इसके अलावा आप एक पोस्ट के लिए कम से कम 5-6 कीवर्ड यूज़ कर सकते हैं, Research करने के लिए आप image में भी देख सकते हैं.

Keyword Research Kaise Kare-4


3.अब दोस्तों हम लास्ट कीवर्ड रिसर्च करेंगें इसके बाद आपको कीवर्ड रिसर्च खुद से करना है लास्ट कीवर्ड में हम फिर से Research करेंगें Keyword Research Kaise Kare, जब हम यह कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो हमें Ahrefs टूल इस कीवर्ड से रिलेटेड और भी कई कीवर्ड दिखाता है.

जैसे मुझे दिखाई दे रहा है kis topic par research kaise kare, तो मैं इस कीवर्ड को भी उठा सकता हूँ और इस पर काम कर सकता हूँ.

इसके अलावा दोस्तों आप इस कीवर्ड पर Dificulty देखेंगें तो N/A दिखाई दे रहा है अगर आपके किसी कीवर्ड पर N/A दिख रहा है तो आप उस कीवर्ड पर काम कर सकते हैं आप image में भी देख सकते हैं.

Keyword Research Kaise Kare-5

Conclusion

सबसे पहली बात अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए हैं तो आपको इस टूल को जरुर यूज़ करना चाहिए, इसके अलावा आप इस टूल पर चाहे जितने कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं.

दोस्तों जब आप नया ब्लॉग बनाते हैं तो आपको कम search वाले कीवर्ड पर काम करना चाहिए क्योंकि आपका नया ब्लॉग है कम से कम कुछ ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तो इसके बाद आप High Difficulty कीवर्ड पर भी काम कर सकते हैं जिससे आपका पोस्ट रैंक करेगा.

दोस्तों जिस कीवर्ड का search volume 100 से 1000 हो या उससे ज्यादा हो उस कीवर्ड पर आप काम कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको ध्यान देना है कि उसका Difficulty Easy या N/A हो.

इसके अलावा आपको जिस कीवर्ड का Difficulty "Hard" हो उस पर आपको पोस्ट नहीं लिखना है नहीं तो आपका पोस्ट रैंक नहीं करेगा.

अगर आप इस तरह से कीवर्ड रिसर्च करके काम करते हैं तो आपको एक दिन सक्सेस जरुर मिलेगी, तो दोस्तों आपने जाना Keyword Research Kaise Kare जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी.

Thanks for Reading.

Related Posts :

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments